Education

१२ स्कूलों में आरटीओ की ड्राइव : ४२ वाहन डिटेइन

शहर के नियमों को नजरअंदाज करके स्कूलों में बच्चों को ले जाने आने के लिए स्कूलवर्धी वाहनों की आरटीओ प्रशासन द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र की स्कूलों में चेकिंग अभियान शुरू किया गया । आरटीओ के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को शहर की अलग-अलग १२ स्कूलों में आज सुबह में छह बजे से ही वाहनों की चेकिंग शुरू की गई । जिसमें सबसे ज्यादा स्कूलवान और उसके बाद रिक्शा सहित के कई वाहन नियम भंग करते हुए पकड़े गये । आरटीओ प्रशासन द्वारा ऐसे दोषी और नियम भंग करनेवाले कुल ४२ वाहनों को डिटेइन भी किया गया । मार्गों पर क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूलवान या रिक्शा में भरना, लाइसेंस या फीटनेस आदि वाहनों को चलाने के लिए, बीमा बिना वाहनों को चलाने के लिए सहित के कई नियमों का भंग करके वाहन चलाते चालकों को जैसे किसी का भय नहीं है और नियमों को वह हल्के में लेते है तब आरटीओ द्वारा ऐसे स्कूलवर्धी वाहनों की चेकिंग करने पर मंगलवार को शहर की अलग-अलग १२ स्कूलों के वाहनों को पकड़ा गया । शहर और जिला में ऐसे ५० हजार से ज्यादा वाहन स्कूल वर्धी वाहन के तौर पर चल रहे है । आरटीओ प्रशासन की यह ड्राइव के मामले में एआरटीओ ए.एस. मोजणीदार ने बताया है कि, चेकिंग के दौरान नियम भंग करते किसी भी वाहन को नहीं छोड़ा जाएगा ऐसे वाहनों के विरूद्ध जुर्माना सहित की कार्रवाई की जा रही है । जरूरत हुई हो तो डिटेइन करना या परमीट रद्द करने की कार्रवाई भी हो सकती है । क्षमता से ज्यादा बच्चों को स्कूलवान या रिक्शा में बिठाने के बावजूद भी वेकेशन की फीस वसूल करते निजी वाहन संचालकों के विरूद्ध अभिभावक मजबूरी से आवाज नहीं उठा सकते हैं । मंगलवार को शहर की पोदार इन्टरनेशनल स्कूल चांदखेडा, साकार इंग्लीश मीडियम स्कूल चांदखेडा कई स्कूलों में आते-जाते स्कूलवर्धी वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू की गई थी ।

Related posts

IIT-कानपुर ने शुरु की हिंदु धार्मिक ग्रंथो की पढ़ाई

aapnugujarat

ગુજરાત યુનિ.માં વાઇસ ચાન્સેલરની નિમણૂંકના મુદ્દે પીઆઈએલ

aapnugujarat

રાજ્યના શિક્ષણ વિભાગ દ્વારા હિન્‍દુસ્તાન સ્કાઉટ્સ એન્ડ ગાઇડ્સ એસોસીએશનને માન્‍યતા

aapnugujarat

Leave a Comment

vulkan vegas, vulkan casino, vulkan vegas casino, vulkan vegas login, vulkan vegas deutschland, vulkan vegas bonus code, vulkan vegas promo code, vulkan vegas österreich, vulkan vegas erfahrung, vulkan vegas bonus code 50 freispiele, 1win, 1 win, 1win az, 1win giriş, 1win aviator, 1 win az, 1win azerbaycan, 1win yukle, pin up, pinup, pin up casino, pin-up, pinup az, pin-up casino giriş, pin-up casino, pin-up kazino, pin up azerbaycan, pin up az, mostbet, mostbet uz, mostbet skachat, mostbet apk, mostbet uz kirish, mostbet online, mostbet casino, mostbet o'ynash, mostbet uz online, most bet, mostbet, mostbet az, mostbet giriş, mostbet yukle, mostbet indir, mostbet aviator, mostbet casino, mostbet azerbaycan, mostbet yükle, mostbet qeydiyyat