Gujarat

औडा के सभी प्रोजेक्ट्‌स का स्टेटस ओनलाइन जान सकेंगे

अहमदाबाद शहरी विकास सत्ता मंडल (औडा) के सत्ताधिकारियों द्वारा औडा इलाके में करोड़ों रुपये के खर्च पर विभिन्न तरह के विकास कार्य शुरु किए गए हैं । यह सभी विकास कार्य या प्रोजेक्ट का स्टेटस जानने में लोगों को रुचि होती हैं । प्रोजेक्ट कब शुरु हुआ, कितना खर्च होगा और कब लोग इस्तेमाल कर सकेंगे ऐसे सवालों के अब ओनलाइन जवाब उपलब्ध होगे । इसके लिए औडा की प्रगति ओनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम अमल में रखी गई । गत ३० अप्रैल २०१७ को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी द्वारा औडा की प्रगति ओनलाइन ट्रेकिंग सिस्टम का विधिवत्‌ उद्धाटन किया गया था । औडा डॉट ओआरजी डॉट इन द्वारा लिंक कर वहीवटी तंत्र ने औडा के सभी प्रोजेक्ट की डिजिटलाज्ड जानकारी लोगों को उपलब्ध कराई है यह बात औडा के चेयरमेन भुपेन्द्र पटेल ने दी हैं । औडा के चेयरमेन भुपेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि प्रगति एप से प्रोजेक्ट संबंधित सभी माइलस्टोन और सभी पेरामीटर्स को रियल टाइम के कन्सेप्ट के साथ मोनिटरिंग और ट्रेक करने रोड, ब्रिज, हाउसिंग, ड्रेनेज गार्डन, पब्लिक इन्टरफेस तथा कोमन समेत के विभिन्न मोड्यूल्स कार्यरत होगे । फिलहाल रोड ब्रिज और हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए मोड्यूल कार्यरत किए गए हैं। प्रगति ओनलाइन प्रोजेक्ट ट्रेकिंग सिस्टम में सभी मोड्यूल में प्रोजेक्ट डिटेइल, प्रोजेक्ट मेनेजमेन्ट कन्सल्टन्ट, थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन, बिलिंग और पेमेन्ट डिटेइल, टेस्टिंग रिपोर्ट डिटेइल समेत सभी आवश्यक डोक्युमेन्ट, नक्शों की डिजिटलाज्ड कोपी, प्रोजेक्ट की फिजिकल प्रोग्रेस के फोटोग्राफ वगैरह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे यह जानकारी भी ओडा के चेयरमेन भुपेन्द्र पटेल ने दी हैं ।

Related posts

દીકરી ના જન્મ પ્રસંગ ની કરી અનોખી ઉજવણી,,, બાળકોને બટુક ભોજન પીરસ્યું….

aapnugujarat

मोरारी बापू की अपील पर अयोध्या में राम मंदिर के लिए 18.61 करोड़ का मिला दान

editor

ટિકિટ નહીં મળતાં પ્રભાતસિંહે બળવો કરીને આપેલી ચિમકી

aapnugujarat

Leave a Comment