Latest newsNational

केजरीवाल के साढू के लिए हुई करोड़ों की डील : मिश्रा

अरविंद केजरीवाल कैबिनेट से निकाले गए पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को सीएम केजरीवाल पर एक बार फिर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सीएम के साढू के लिए ५० करोड की जमीन की डील करवाई थी । कपिल ने सत्येंद्र जैन का सीएम केजरीवाल को २ करोड़ रुपये देने की बात दोहराते हुए कहा कि वह मंगलवार सुबह ११.३० बजे सीबीआई को मामले से जुडे सबूत सौपेंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे । कपिल ने साथ ही पार्टी पर दिल्ली नगर निगम चुनाव और पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकिट बंटवारे में गडबडी और सौदेबाजी के आरोप भी लगा डाले । कपिल ने साथ ही कहा, आम आदमी पार्टी (एएपी) के नेता संजय सिंह ने मुझे इस डील वाले शख्स के नाम बारे में पूछा था तो यह शख्स केजरीवाल के साढू हैं । जैन ने बंसल परिवार के लिए यह डील कराई थी । कपिल ने कहा कि वह एएपी नहीं छोडने वाले हैं । उन्होंने कहा, मेरे ऊपर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लग रहा है, लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं ही सबसे मजबूती के साथ भाजपा, कांग्रेस और नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ लडा हूं । डंके की चोट पर इनके करप्शन के मामले को उजागर किया हूं । उन्होंने साथ ही कहा, ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने वाले एएपी के ४-५ लोग आज शाम पीएसी की बैठक पर मुझे पार्टी से निकालने वाले हैं । लेकिन मैं साफ करता हूं कि मैं यह पार्टी नहीं छोड़ने वाला हूं । बंद कमरे में लिया गया कोई भी निर्णय मैं नहीं मानूंगा । संजय सिंह और केजरीवाल मेरे भाजपा के साथ रिश्ते के कोई सबूत दे । मेरे ऊपर करप्शन के कोई चार्ज नहीं हैं ।

Related posts

એરપોર્ટની જેમ સ્ટેશન પર ૨૦ મિનિટો પૂર્વે જવું પડશે

aapnugujarat

ભાજપ- સંઘ પર દેશને વિભાજિત કરવાનો રાહુલનો આક્ષેપ

aapnugujarat

પંચકુલાનાં પ્લોટ ફાળવણી કેસમાં ભુપેન્દ્રસિંહ હુડા અને છત્રસિંહની પુછપરછ

aapnugujarat

Leave a Comment