Sports

T20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

वेस्ट इंडीज के करिश्माई आलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने अपने 459वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। ब्रावो ने इस फॉर्मेट में पदार्पण करने के 14 साल बाद जाकर यह कीर्तिमान बनाया है।
दरअसल, कैरेबियम प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाईट राइडर्स की तरफ से खेल रहे ब्रावो ने सेंट लूसिया जॉक्स के ओपनर रहकीम कॉर्नवॉल को टी-20 में अपना 500वां शिकार बनाया। यह विकेट उनका इस लीग में 100वां विकेट भी था और इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले वह पहले गेंदबाज हैं। ब्रावो टी-20 में 300 और 400 विकेट पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे। श्रीलंका के लसित मलिंगा टी-20 में 295 मैचों में 390 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।

Related posts

આઈપીએલમાં પર્ફોમન્સથી વર્લ્ડ કપની ટીમ પસંદગી પર અસર પડશે નહીં : કોહલી

aapnugujarat

ચેમ્પિયન્સ ટ્રોફીમાં વિજેતા ટીમને આઇસીસી આપશે ૧૪ કરોડ રૂપિયાનું ઇનામ

aapnugujarat

शमी बन सकते हैं रिवर्स स्विंग के बादशाह : अख्तर

aapnugujarat

Leave a Comment