National

PNB घोटाला : पूर्व डिप्टी मैनेजर के खिलाफ 1 करोड़ की घूसखोरी का नया मामला दर्ज

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में मुख्य आरोपी और बैंक के सेवानिवृत्त उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ सीबीआई ने घूसखोरी का नया मामला दर्ज किया है। पीएनबी में 13,000 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का यह मामला हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी से जुड़ा है। अधिकारियों के मुताबिक आरोप है कि शेट्टी ने ‘गीतांजलि जेम्स’ के लिए बैंक गारंटी की व्यवस्था कराने के लिए ऋषिका फाइनेंशियल्स से कथित तौर पर 1.08 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। अधिकारियों ने बताया कि ऋषिका फाइनेंशियल्स के मालिक देबज्योति दत्ता विदेशी अनुदान बैंकों से ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग'(एलओयूएस) के कोटेशन मुहैया कराते थे। सीबीआई ने दो हफ्ते पहले ही गोकुलनाथ शेट्टी के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की थी। अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक 2.63 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में उसकी पत्नी पर भी नया आरोपपत्र दायर किया गया है। बता दें कि पीएनबी के 13 हजार करोड़ के घोटाले में गोकुलनाथ शेट्टी पहला शख्स था जिसे सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

Related posts

ટેક્સ સ્લેબમાં ફેરફાર વિના પણ મધ્યમ વર્ગને રાહતો અપાઈ છે : અરુણ જેટલી

aapnugujarat

एटीएम से निकलेंगी टीबी, शुगर और हाइपर टेंशन की दवाइयां

aapnugujarat

સરકારે પેટ્રોલ-ડીઝલના ભાવને અનલોક કર્યા છે : રાહુલ ગાંધી

editor

Leave a Comment