Latest newsNational

राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली

केरल के वायनाड से निर्वाचित हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली । उन्होंने निचले सदन की सदस्यता की शपथ अंग्रेजी में ली । कांग्रेस अध्यक्ष भोजनावकाश के बाद सदन में आये और उनके पहुंचने पर उनकी पार्टी एवं सहयोगी दलों के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया । सदन में सदस्यों को राज्यवार शपथ दिलाई जा रही है । गांधी को केरल से निर्वाचित हुए सदस्यों के साथ क्रमवार शपथ दिलायी गयी । शपथ ग्रहण करने से पहले उन्होंने ट्‌वीट कर कहा, लोकसभा के सदस्य के तौर पर यह मेरा लगातार चौथा कार्यकाल है । वायनाड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं संसद में अपनी नयी पारी शुरू कर रहा हूं । मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा । गांधी अपने चिरपरिचित परिधान सफेद कुर्ता और पायजामा पहनकर सदन आये थे । वह सदन में अंग्रिम पंक्ति में अपनी मां एवं रायबरेली से पुनः निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी के साथ बैठे हुए थे । शपथ लेने के लिए जब गांधी का नाम पुकारा गया तो सोनिया सहित कांग्रेस नेताओं एवं सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया । सोलहवीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में नहीं बैठकर दूसरी पंक्ति में बैठते थे । गौरतलब है कि गांधी इस बार अमेठी के अलावा वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़े थे । उनकी परंपरागत सीट रही अमेठी से इस बार उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा । गांधी लगातार चौथी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं । वह २००४, २००९ और २०१४ में अमेठी से निर्वाचित हुए थे ।

Related posts

ગરીબો માટે અનેક લોકલક્ષી યોજના ટૂંકમાં જ જાહેર કરાશે

aapnugujarat

भाजपा विधायक के वीडियो पर राहुल का तंज, बोले – पार्टी में ये सबसे ईमानदार

aapnugujarat

પ્રેસને ખાનગી દસ્તાવેજ છાપવાથી રોકતો કોઈ કાયદો નથી : સુપ્રીમ કોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment