Gujarat

मुंबई में भारी बारिश से ट्रेन-फ्लाईट के शेडयूल बिगड़ गये

मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण मुंबई से अहमदाबाद-राजकोट-कच्छ आती-जाती ट्रेनों के शेडयूल बिगड़ गये है । सभी ट्रेन अपने निश्चित समय से लेट चल रही है । पालघर और दादर ट्रेक पर पानी जमा हो जाने से बुधवार को भी ट्रेन शेडयूल बिगड़ा रहेगा तो दूसरी तरफ भारी बारिश के कारण फ्लाईट शेडयूल भी बिगड़ गया है । गत दिन दोपहर से कई फ्लाईट उड़ान नहीं भर सकी थी । मुंबई एयरपोर्ट पर पानी जमा होने के कारण बुधवार को सुबह में अहमदाबाद से मुंबई जाती दो फ्लाईट रद्द किए जाने से कई यात्री एयरपोर्ट पर फंस गये थे । बुधवार को अहमदाबाद से रवाना होती गुजरात मेल, दादर-भूज एक्सप्रेस और गुरुवार की जयपुर-मुंबई सेन्ट्रल दुरंतो ट्रेन रद्द की गई है । बुधवार को अहमदाबाद से मुंबई जाती जेट एयरवेज की ६.५५ की और इतीहाद एयरलाइन्स मुंबई जाती ६.५५ सुबह की फ्लाईट रद्द की गई थी । इसके अलावा कुवैत एयरवेज, एयरइंडिया की मुंबई जाती फ्लाईट चार घंटे दिल्ली जाती ब्लू डार्ट एविएशन की फ्लाईट एक घंटा, लंदन जाती एयर इंडिया की फ्लाईट तीन घंटा एयर केनेडा तीन घंटा और अहमदाबाद से दिल्ली जाती गो एयर की फ्लाईट निश्चित समय से एक घंटे लेट रवाना हुई थी ।चेन्नई, पुना, दिल्ली से ३ फ्लाईट और कुवैत से अहमदाबाद आयी सुबह की फ्लाईट अपने निश्चित समय से एक घंटे से साढ़े चार घंटे लेट आयी थी । डबल डेकर एक्सप्रेस राजधानी, अगस्ट क्रांति, मुंबई-सूरत फ्लाइंग क्वीन, मुंबई-वलसाड, जयपुर सुपरफास्ट, अवंतिका एक्सप्रेस, बांद्रा-बीकानेर, राणकपुर, ब्रान्द्रा-बीकानेर, राणकपुर, बांद्रा-जयपुर, गरीब रथ, ब्रान्द्रा-जामनगर, बान्द्रा-भूज, लोकशक्ति, अरवल्ली एक्सप्रेस आती जाती सभी ट्रेन अपने निश्चित समय से एक से पांच घंटे लेट चल रही है ।

Related posts

હિંમતનગરની માં ગાયનેક હોસ્પિટલની બેદરકારી આવી સામે

editor

CM approves construction of 70+ floors buildings

editor

अहमदाबाद में पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में भरा लाल मिर्च पाउडर

editor

Leave a Comment