Gujarat

कांग्रेस पार्टी से रिश्ता तोड़कर तीन नेता भाजपा में शामिल हुए

गुजरात कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शंकरसिंह वाघेला के बाद बलवंतसिंह राजपूत, तेजश्रीबहन पटेल और पीआई पटेल देर शाम को गांधीनगर स्थित भाजपा की कमलम्‌ ऑफिस में पहुंचे थे । जहां भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी से रिश्ता तोड़कर आनेवाले नेताओं का स्वागत किया गया था । कांग्रेस पार्टी से रिश्ता तोड़कर भाजपा के कमल को लगाने के लिए पहुंचे यह ३ नेता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी, भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव और उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल की उपस्थिति में आधिकारिक तरीके से भाजपा में शामिल हो गये थे । गुजरात के राजनीति घटनाक्रम के साथ ही बारिश के माहौल के बीच गुजरात की राजनीति में हलचल छायी रही ।बलवंतसिंह राजपूत, तेजश्रीबहन पटेल और पीआई पटेल कांग्रेस पार्टी से रिश्ता तोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हुए तीन नेता देर शाम को भाजपा की कमलम्‌ ऑफिस में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय कापड़मंत्री स्मृति इरानी ने अभिनंदन देकर पार्टी में उसका स्वागत किया गया था । इसके पहले उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी, प्रवक्ता भरत पंडया सहित के महानुभावों ने तीनों मेहमानों का स्वागत किया था । तीन नेताओं ने कमल पहनकर भाजपा में प्रवेश कराया गया था । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतु वाघाणी ने बताया है कि, कांग्रेस से आये तीन नेताओं का भाजपा में स्वागत है । भाजपा ने समग्र देश को कांग्रेस मुक्त शासन देने के उद्देश्य को आज के अवसर से बल मिलेगा । कांग्रेस पार्टी से रिश्ता तोड़नेवाले तीन नेताओं ने बताया है कि, वह भाजपा की विकासयात्रा में शामिल होने पर गर्व अनुभव कर रहे है और पार्टी की तरफ से कोई भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह निष्ठापूर्वक निभायेंगे । गुजरात की जनता के लिए काम करने का उद्देश्य उन्होंने व्यक्त किया था ।

Related posts

ભાભરનાં ખેડૂતોએ કેનાલની સફાઇ હાથ ધરી

aapnugujarat

આઇઓસી દ્વારા ૨૭ હજાર પેટ્રોલ પંપ સ્થાપવા નિમંત્રણ

aapnugujarat

હરે કૃષ્ણ મંદિર, ભાડજ ખાતે દ્વિતીય પાટોત્સવની ઉજવણી – બીજો દિવસ

aapnugujarat

Leave a Comment