Uncategorized

अहमदाबाद का बापा सिताराम ट्रस्ट सोमनाथ में सफाई करेगा

विश्व प्रसिद्ध और भारत के १२ दिव्य शिव ज्योतिर्लिग में से पहला भगवान सोमनाथ महादेव शिवालय तथा ट्रस्ट के अन्य देव मंदिरों -सरिता तट, चोपाटी, अतिथि गृह में अहमदाबाद के बापा सीताराम सेवा ट्रस्ट के करीब ३५० सेवाभावी लोगों द्वारा सोमनाथ महादेव मंदिर मंे सफाई की जाएगी । पिछले सात साल से श्रावण महीने के आरंभ से पहले शिवभक्ती के लिए आते बापा सिताराम सेवा ट्रस्ट प्रमुख हरीषभाई सोनी ने कहा कि इस महीने की १६ और १७ जुलाई के दिन सोमनाथ आएंगे । जिसमें उनके साथ ३५० लोग साथ होंगे । वह सभी अहमदाबाद और सूरत से स्व खर्च पर, भोजन और निवास खर्च भी खुद करके १६ जुलाई के दिन बापा सिताराम की तस्वीर की पूजा पार्थना कर १६ को सुबह ७ बजे से १७ को सुबह ९ बजे तक सोमनाथ मंदिर की संपूर्ण सफाई होगी । उनके साथ सफाई के साधन जैसे कि ५० ब्रश, २५० झाडू, १०० छोटे झाडू, ४०० फूट पानी की पाइप लाइन और सफाई के केमिकल के साथ सोमनाथ ट्रस्ट हस्तक के भीडीया, भालका, गीता मंदिर, त्रिवेणी घाट, चोपाणी, अहल्याबाई सोमनाथ मंदिर, ट्रस्ट हस्तक के अतिथि गृह की साफ सफाई की जाएगी । इतना ही नहीं । सोमनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जाएगी । सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण लेहरी तथा जनरल मेनेजर विजय सिंह चावडा का सहयोग मिलता हैं । शिवरात्री से पहले शेरनाथ बापू की जगह के पास भुखरीया हनुमान तथा अन्य मंदिरों में स्वच्छता की जाएगी ।

Related posts

કલોલ ૯, દિયોદર ૮, હળવદમાં ૧૦ ઇંચથી વધુ વરસાદ : જનજીવન ખોરવાયું

aapnugujarat

વેરાવળ ખડખડના રહેવાસીઓ નર્કાગારમાં”

aapnugujarat

વેરાવળ મા શ્રી ગુજઁર ક્ષત્રીય કડીયા સમાજ દ્રારા ભવ્ય સરસ્વતી સન્માન સમારોહ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment