Sports

अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे तो पंत को होगा फायदा : जहीर खान

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर की 71 रन की पारी के साथ नंबर चार को लेकर जारी समस्या और गंभीर हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया चार नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आजमा रही थी। महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने श्रेयस अय्यर को चार नंबर पर खिलाने की बात कही है। कई पूर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को नंबर चार खिलाने की वकालत कर चुके हैं। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि नंबर चार पर ऋषभ पंत ही बल्लेबाजी करें। 
विंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट थ्रो कर दिया था। स्विंग गेंदबाजी के बादशाह जहीर खान ने आगे कहा कि भारतीय टीम में ये चलन रहा है कि बैटिंग में अलग-अलग स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टॉप आर्डर में खिलाया जा सकता है। इसलिए अय्यर को नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर अगर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं तो ये ऋषभ पंत के लिए भी अच्छा रहेगा। इससे बाद में वो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Related posts

બદ્રીનાથ ટૂંક સમયમાં જ ક્રિકેટના તમામ ફૉર્મેટને અલવિદા કરશે

aapnugujarat

હવે સ્માર્ટ બૉલથી રમાશે ક્રિકેટ, બૉલમાં લગાવવામાં આવશે ખાસ ચિપ

aapnugujarat

Chelsea win Europa League title by defeating Arsenal on 4-1

aapnugujarat

Leave a Comment