पाक की नापाक हरकत, जाधव को राजनयिक पहुंच से किया इनकार

कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हारे पाकिस्तान की तिलमिलहाट उसके नए फैसले से साफ दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान ने ऐलान किया है कि पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को दूसरी कॉसूलर एक्सेस (राजनीतिक पहुंच) मुहैया नहीं कराई जाएगी। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को इस बारे में ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, ‘कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर एक्सेस नहीं मिलेगा।
भारत के उप-उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया और जाधव के बीच मुलाकात हुई थी। ये मुलाकात हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें अदालत ने जाधव की फांसी पर रोक लगाते हुए उन्हें कॉन्सुलर एक्सेस देने की बात कही थी।
जाधव 2016 से पाकिस्तान की हिरासत में हैं। पाकिस्तान ने उनपर जासूसी, आतंकवाद, और गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसके लिए पाक की एक मिलिट्री कोर्ट ने 2017 में उनके लिए सजा-ए-मौत का ऐलान किया था। जबकि भारत ने दावा किया है कि उन्हें ईरान से अगवा किया, जहां उनका निजी कारोबार था।

Related posts

Erdogan Meets Palestinian President, Hamas Leader in Ankara

EU Agrees Stiffer Sanctions on Belarus

Pakistan Floods: Death Toll Touches 1,061, Prime Minister Shehbaz Calls Situation ‘Horrifying’