अय्यर चौथे नंबर पर खेलेंगे तो पंत को होगा फायदा : जहीर खान

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रेयस अय्यर की 71 रन की पारी के साथ नंबर चार को लेकर जारी समस्या और गंभीर हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया चार नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आजमा रही थी। महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने श्रेयस अय्यर को चार नंबर पर खिलाने की बात कही है। कई पूर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को नंबर चार खिलाने की वकालत कर चुके हैं। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम मैनेजमेंट चाहता है कि नंबर चार पर ऋषभ पंत ही बल्लेबाजी करें। 
विंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट थ्रो कर दिया था। स्विंग गेंदबाजी के बादशाह जहीर खान ने आगे कहा कि भारतीय टीम में ये चलन रहा है कि बैटिंग में अलग-अलग स्थानों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टॉप आर्डर में खिलाया जा सकता है। इसलिए अय्यर को नंबर चार पर खिलाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर अगर नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं तो ये ऋषभ पंत के लिए भी अच्छा रहेगा। इससे बाद में वो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Related posts

‘Sometimes I wonder if IPL is even cricket’: R Ashwin

‘I Did Not Remove Him’, Ganguly Statement Over Kohli’s Captaincy Departure

Ashes 2023: England Name Playing Eleven For Fifth Test At The Oval