Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी के इमरजेंसी यूज को एक्सपर्ट कमेटी की मंजूरी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और वैक्सीन की कमी के बीच अच्छी खबर है कि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-वी के इमरजेंसी यूज को एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। भारत में इसके उपयोग के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) का निर्णय होना बाकि है। डीजीसीआई की स्वीकृति आने के बाद स्पुतनिक-वी को भी कोविशील्ड और को-वैक्सिन की तरह टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा सकेगा।

अभी तक भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कोविशील्ड और को-वैक्सिन लोगों को दी जा रही है। लेकिन ज्यादातर राज्यों में वैक्सीन डोज खत्म हो गए हैं और इससे टीकारण अभियान की गति धीमी हो गयी है। इस तीसरी वैक्सीन को मंजूरी मिलने से टीकाकरण अभियान को काफी सपोर्ट मिलेगा।

59 देशों में मिल चुका हैं अप्रुवल

रूस की इस वैक्सीन स्पुतनिक-वी को 59 देशों में अप्रूवल मिल चुका है। सबसे पहले अगस्त 2020 में रूस ने इसे मंजूरी दी थी। इसके बाद बेलारूस, सर्बिया, अर्जेंटीना, बोलिविया, अल्जीरिया, फिलिस्तीन, वेनेजुएला, पैराग्वे, यूएई, तुर्कमेनिस्तान में भी इसे अप्रूवल दिया था। यूरोपीय यूनियन के ड्रग रेगुलेटर से जल्द ही अप्रूवल मिल सकता है।

Related posts

કાશ્મીર : જવાબી કાર્યવાહીમાં પાંચ પાકિસ્તાની સૈનિક ફૂંકાયા

aapnugujarat

जीएसटी लागू कराने में मदद करें ब्यूरोक्रेट्‌स : पीएम मोदी

aapnugujarat

बाबा रामदेव की विपक्ष को चुनौती – इससे बेहतर बजट बनाकर दिखाओ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1