Aapnu Gujarat
व्यापार

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 258 अंक मजबूत

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 257.62 अंक की बढ़त के साथ 51,039.31 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115.35 अंक की तेजी के साथ 15,097.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स 450.78 अंक की बढ़त के साथ 51,232.47 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 132 अंक की तेजी के साथ 15,114 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1030.28 अंक की तेजी के साथ 50781.28 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 274.20 अंक की उछाल के साथ 14982 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज के प्रमुख शेयरों में कोल इंडिया, यूपीएल, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, डिविस लैब, एल एंड टी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फाइनेंस सर्विसेज और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, पीएसयू बैंक, बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक, मेटल, ऑटो, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।
NSE पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग बंद कर दी गई थी। एक्सचेंज ने फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट सहित सभी सेग्मेंट को 11:40 AM पर बंद कर दिया था। पिछले कारोबारी दिन BSE और NSE पर सामान्य कारोबार शाम 5 बजे तक चला। स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, टेलीकॉम लिंक में तकनीकी खराबी के चलते NSE सिस्टम प्रभावित हुए। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे नरम पड़कर 72.41 रुपये प्रति डालर पर रहा। एशियाई बाजारों में भी मुद्राओं के नरम पड़ने का असर घरेलू बाजार पर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 72.35 रुपये प्रति डॉलर पर हुई। यह भाव पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले छह पैसे नीचे रहा। पिछले सत्र यानी बुधवार को डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 72.35 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी। ब्रेंट कच्ये तेल का वायदा भाव 0.16 प्रतिशत बढ़कर 67.15 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया।

Related posts

ઇન્ડિગો સામે રાષ્ટ્રદ્રોહનો કેસ, ભારતીય નાણાં લેવાનો કર્યો હતો ઇન્કાર

aapnugujarat

यस बैंक ने RBI को 50 हजार करोड़ लौटाए

editor

Market crash: Sensex down by 769.88 points, Nifty closes at 10797.90

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1