Aapnu Gujarat
व्यापार

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने मोबाइल ऐप के जरिए 1,331 करोड़ रुपए का ऋण दिया

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले एक साल में अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए 1,331 करोड़ रुपए का ऋण बांटा। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि उसने ‘होमी’ ऐप की पेशकश 14 फरवरी 2020 को की थी और इसके बाद से इस पर आवास ऋण के 14,155 आवेदनों को आगे बढ़ाया गया। एक बयान में बताया गया कि इनमें 7,300 से अधिक ग्राहकों को आवास ऋण की मंजूरी दी गई, जबकि 6,884 ग्राहकों को 1,331 करोड़ रुपए का ऋण जारी किया जा चुका है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘‘हम पिछले एक वर्ष के दौरान मिली ग्राहकों की प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमरा उद्देश्य आरईडी (रिइमेजिंग एक्सिलेंस थ्रो डिजिटल ट्रांसफार्मेशन) परियोजना के तहत ग्राहकों से जुड़ी सभी गतिविधियों को स्वचालन के अंतर्गत लाने की दिशा में काम करने का है।”

Related posts

સેંસેક્સ ૧૭૪ પોઇન્ટ ઘટી ૩૩,૦૫૩ની સપાટી ઉપર

aapnugujarat

રિટેલ ફુગાવો ચાર માસની નીચી સપાટીએ : મોંઘવારીમાં ઘટાડો

aapnugujarat

ટોચની ૧૦ કંપની પૈકીની ૯ કંપનીની મૂડીમાં વધારો થયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1