Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सऊदी में महिलाओं के साथ गुलामों जैसा ही बर्ताव जारी : मनल अल-शरीफ

मनल अल-शरीफ सऊदी अरब की रहनेवाली है । यहां महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां हैं, जिनमें से एक प्रतिबंध यह भी है कि वे कार या किसी भी तरह की गाड़ी नहीं चला सकती है । मनल ने न केवल इस प्रतिबंध को तोड़ा, बल्कि कार चलाते हुए अपनी विडियो बनाकर उसे यूटयूब पर अपलोड कर दिया । २०११ में एक दिन के अंदर ७ लाख से ज्यादा लोगों ने मनल का यह विडियो देखा । इस अपराध के एवज में मनल को ९ दिन जेल की सजा भी सुनाई गई । मनल ने सऊदी में महिलाओं की बदहाली और अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात की है । उनका कहना है कि आज भी सऊदी में महिलाओं के साथ गुलामों की तरह व्यवहार किया जाता है । मालूम हो कि मशहूर टाइम मैगजीन ने मनल को दुनिया की सबसे ज्यादा प्रभावी १०० महिलाओं की सूची में भी शामिल किया था । सऊदी इस दुनिया का इकलौता देश है, जहां न केवल स्थानीय बल्कि विदेशी महिलाओं को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं है । मनल बताती है कि सऊदी में महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस तो बनवा सकती हैं, लेकिन उन्हें वाहन चलाने की अनुमति नहीं है । ऐसा इसलिए कि सऊदी में महिलाओं को कानूनी तौर पर नाबालिग समझा जाता है । मनल सऊदी की पहली आईटी सिक्यॉरिटी सलाहकार है और करीब एक दशक तक उन्होंने सऊदी के तेल व्यवसाय से जुड़ी एक कंपनी के लिए काम किया । सऊदी के माहौल के बारे में बताते हुए मनल ने कहा, मैं एक ऐसे समाज से आती हूं जहां हम बंद खिड़कियों और ऊंची दीवारों के पीछे रहते हैं । महिलाओं को सिर से पांव तक खुद को पर्दे में रखना होता है । वहां अपने पुरूष अभिभावक की अनुमति लिए बिना लड़कियों और महिलाओं के लिए कुछ भी कर पाना बहुत मुश्किल है । ड्राइविंग कर अपना विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए उन्हें न केवल जेल जाना पड़ा, बल्कि लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी ।

Related posts

हिंदुओं पर बयान देकर फसे जाकिर, मलेशिया सरकार ने भेजा नोटिस

aapnugujarat

नेपाल में तूफान का कहर, 1 की मौत 99 घायल

aapnugujarat

पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1