Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सैंडविंच बनने के लिए नहीं जुड़े थे भारत सेः पवन चामलिंग

भारत और चीन के बीच लगातार विवाद गहराता जा रहा हैं । गुरुवार को चीन के सरकारी अखबार ने लिखा है कि चीन को सिक्किम नीति पर दोबारा विचार करना चाहिए । अखबार ने लिखा है कि बिजिंग को स्वतंत्र सिक्किम की मांग करनी चाहिए । इसी बीच अब सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का भी बयान आया हैं । उन्होंने कहा है कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए भारत के२ साथ नहीं जुड़े थे । मिली जानकारी के अनुसार एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिक्किम को पिछले ३० वर्षो में दार्जिलिंग के विरोध के कारण लगभग ६०००० करोड़ का नुकसान हुआ हैं । गौरतलब है कि सिक्किम भारत के साथ १९७५ में जुड़ा था । चामलिंग राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना ५वां कार्यकाल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि चीन की ओर से नाथु ला बोर्डर पर दबाव बन रहा हैं । वहीं दूसरी ओर सिलिगुड़ी से कहा जा रहा है कि वह सिक्किम में पेट्रोल और खाना नहीं आने देंगे । पिछले दिनों सिक्किम सेक्टर के डोंगलोंग में चीन की ओर से सड़क बनाने का भारतीय सैनिकों ने विरोध किया । इसके बाद चीनी सैनिकों ने सिक्किम सेक्टर में भारत के दो बंकरों को तोड़ दिया । चीन इसे अपनी सीमा में बता रहा हैं । भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना की इस कार्रवाई का विरोध किया । तब से अब तक दोनों देशों के हजारों सैनिक आमने सामने खड़े हैं । दरअसल चीन बोर्डर पर भारत ने अपनी तैयारियां मजबूत की हैं । पुराने बंकरों की जगह नए बंकरों की इंडियन आर्मी के निर्माण कार्यों को चीन पचा नहीं पा रहा है और इसे उकसाने वाली कार्रवाई बता रहा हैं ।

Related posts

પેટ્રોલ ડીઝલની કિંમત દરેક શહેરોમાં ટેક્સ, ખર્ચના આધાર ઉપર અલગ અલગ રહી છે

aapnugujarat

વિંગ કમાન્ડર અભિનંદનને છોડી દેવા તીવ્ર અમેરિકી દબાણ હતું

aapnugujarat

चारधाम यात्रा : २० दिनों में १७ श्रद्धालुओं की मौत हुई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1