Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

एडवांस ९६-बी टैकों के साथ चीन का बोर्डर पर युद्ध अभ्यास

सिक्किम बोर्डर पर तनाव के बीच चीन की हरकतें थमती हुई नहीं दिख रही । चीन के सरकारी अखबार ने दावा किया है कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चल रही भारत के साथ तनातनी के बीच चीनी सेना ने समुद्र तल से ५१०० मीटर की ऊंचाई पर पूरे साजो सामान के साथ सैन्य अभ्यास किया हैं । रिपोर्ट के मुताबिक इस सैन्य अभ्यास में पीपुल लिबरेशन आर्मी के सबसे उन्नत युद्धक टैंक ९६बी भी शामिल थे । हालांकि रिपोर्ट में यह दावा नहीं किया गया है कि यह सैन्य अभ्यास कब हुआ हैं । पीएलए एयर फोर्स कमांड कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट और पीएलए के रिटायर्ड जनरल झू हेपिंग ने कहा कि भारत डोकलाम में सड़क निर्माण को रोक नहीं पाएगा । बता दें कि १६ जून को इस रोड के निर्माण को भारतीय सैनिकों द्वारा रोकने के बाद और भूटान द्वारा आपत्ति जताने के बीच चीन के साथ सीमा पर तनातनी बढ़ गई हैं । चीन इस इलाके को अपना हिस्सा मानता हैं । रिटायर्ड मेजर जनरल झू ने कहा कि भारत का हस्तक्षेप चीन को लेकर उसका रुझान दर्शाता हैं । यह एक बहुत ही छोटा और संकरा इलाका हैं, जहां बड़ी संख्या में सैनिकों को पूरी तरह तैनात भी नहीं किया जा सकता । उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि कुछ मिलिट्री वाहनों और सैनिकों के साथ सीमा पर चीन के सड़क निर्माण कार्यक्रम को रोका जा सकता हैं । झू ने कहा कि चीनी सेना लगातार ताकतवर और मजबूत होती जा रही हैं और भारतीय सेना उसके मुकाबले में नहीं हैं । भारत की उकसाने वाली कार्रवाई का कोई असर नहीं होने जा रहा हैं ।

Related posts

ટિકટોકે અમેરિકામાં બાળકીનો જીવ લીધો

aapnugujarat

ट्रंप ने चीन को चेताया, US के साथ व्यापार करार के लिए इंतजार ना करे

aapnugujarat

अपनी जमीन की हिफाजत के लिए भारत से जंग भी मंजूर : चीन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1