Aapnu Gujarat
રમતગમત

बांगलादेश टेस्ट टीम में शाकिब अल हसन की वापसी

बांगलादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 फरवरी से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में हसन महमूद और यासिर अली चौधरी टीम में 2 नए अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि टीम में शाकिब अल हसन की भी वापसी हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में शाकिब ने छह विकेट लेकर उपयोगी रन भी बनाए थे जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज खिताब मिला था। पहले वनडे में शाकिब को हलकी चोट का सामना करना पड़ा था। बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसपर सतर्कता दिखाते हुए एक्शन लिया था। पता चला कि शाकिब की चोट बड़ी नहीं है। वह फिट हैं।
चुनी गई टीम
मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, यासिर अली, सैफ हसन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तईजुल इस्लाम, शादमान इस्लाम और नयीम हसन, टस्कन अहमद, अबू जायद, एबादत हुसैन, हसन महमूद।

Related posts

હવે જોકોવિક ઓલટાઇમનો હાઇએસ્ટ પેઇડ ટેનિસ સ્ટાર

aapnugujarat

રાશિદ ખાન પોતાના પરિવારને લઈ ચિંતિત

editor

હવે ટેસ્ટ ક્રિકેટમાં પણ નો બોલ પર મળશે ફ્રી હિટ!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1