Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। इस खास मौके पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आपकी मेहनत को पूरी दुनिया देख रही है, आप देश का गौरव हैं, लेकिन मैं आपस बस यही कहना चाहता हूं कि एनसीसी के बाद भी अनुशासन की ये भावना आपके साथ रहनी चाहिए क्योंकि अनुशासन ही आपको प्रगति के शिखर पर लेकर जाएगा। शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां एनसीसी कैडेट नजर आता है। कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है। सच कहा जाए तो आपके प्रयासों से हिममत मिलती है और भरोसा मजबूत होता है।
बता दें, इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद हैं। एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना और स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है।मालूम हो कि कुछ वक्त पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर विस्तार की घोषणा के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के दायरे को 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके तहत एक लाख नए कैडेट की भर्ती की जाएगी।

Related posts

પુડ્ડુચેરીમાં રાષ્ટ્રપતિ શાસન લાગુઃ મોદી સરકારે મંજૂરી આપી

editor

कृषि कानून के खिलाफ किसान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी ने की खास अपील

editor

कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा को मजबूत करुंगा : जे पी नड्डा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1