Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पंजाब सरकार का आदेश : आंदोलन में जान गंवाने वाले 4 किसानों के परिवारों को 20 लाख का मुआवजा

किसान आंदोलन में लुधियाना के जान गंवाने वाले चार किसानों के परिवारों को पंजाब सरकार के आदेश पर प्रशासन ने 20 लाख रुपये मुआवजा राशि जारी की है। यह जानकारी डीसी वरिंदर शर्मा ने दी। उन्होंने कहा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी आदेश के बाद मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा राशि दी गई है। डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा, किसान आंदोलन में अभी तक पांच किसानों की जान गई है। इसमें चार पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। 5वें पीड़ित परिवार को भी जल्द राशि जारी की जाएगी।
बता दें, एक दिसंबर को गांव झमट निवासी बलजिंदर सिंह की हरियाणा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। 18 नवंबर को माछीवाड़ा साहिब निवासी गुरमीत सिंह की समराला रेलवे स्टेशन पर मौत हुई थी। इसके अलावा 29 नवंबर को गांव खटड़ा निवासी गज्जन सिंह, 21 दिसंबर को गांव जांगपुर निवासी हरमिंदर सिंह की मौत हुई थी।

Related posts

उचित कारण हो तो पुराने नोट जमा कराने मिले मौकाः सुप्रीम

aapnugujarat

पूर्वोत्तर में बाढ़ राहत के २३५० करोड़ के पैकेज की घोषणा

aapnugujarat

નેશનલ હેરાલ્ડ કેસમાં સોનિયા અને રાહુલ ગાંધી સામે કેસ ખોલવા આઈટીને બહાલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1