Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने पंत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में चौथे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। पंत ने लंच सेशन के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेट कमिंस को चौका लगाकर ये रिकाॅर्ड अपने नाम किया और मात्र 27 इनिंग्स में टेस्ट में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गए। इससे पहले धोनी ने 32 इनिंग्स में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन पूरे किए थे। टेस्ट के साथ ही पंत 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उनका स्कोर क्रमशः 374 और 210 है। जहां तक मैच की बात है तो फिलहाल भारत ने 328 रन के लक्ष्य के जवाब में 3 विकेट गंवाकर 224 रन बना लिए है और क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा के साथ पंत खड़े हैं।

Related posts

પૂર્વ ખેલ મંત્રીએ પદ્મ શ્રી માટે શ્રીકાંતના નામની કરી ભલામણ

aapnugujarat

भाड़ में गया पिच : शास्त्री

aapnugujarat

FIH Series Finals: USA beats South Africa by 2-0

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1