Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

वायरस के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3% बढ़ी

कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इस दौरान अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश महामारी से परेशान थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत था। कोरोना वायरस महामारी के चलते फैक्टरी और दुकानों के बंद रहने से चीन की अर्थव्यवस्था में 2020 की पहली तिमाही के दौरान 6.8 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। इसके बाद अगली तिमाही में चीन ने 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। हालांकि, यह पिछले एक दशक में चीन द्वारा हासिल की गई सबसे कम वृद्धि है लेकिन अमेरिका और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले अधिक है। इन देशों ने अभी 2020 के लिए वृद्धि के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं में संकुचन निश्चित है।

Related posts

યુદ્ધ ભારત – પાકિસ્તાન માટે આત્મઘાતી ગણાશેઃ ઈમરાન ખાન

aapnugujarat

COVID-19 causing one of the deepest recessions since Great Depression : World Bank Prez

editor

તમારા પ્રદેશમાંથી આતંકવાદ બંધ કરો : ભારત-અમેરિકાની પાકિસ્તાનને ચેતવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1