Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

केंद्र का एससी को जवाब : परिवार नियोजन के लिए लोगों को मजबूर नहीं कर सकते

सुप्रीम कोर्ट को जमा किए एक हलफनामे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा, देश में परिवार कल्याण कार्यक्रम स्वेच्छा से किया जाता है, जिसके तहत शादीशुदा जोड़े को अपने परिवार नियोजन की आजादी होती है और वो किस तरह से अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं, इसके लिए कोई भी प्रणाली अपना सकते हैं।
परिवाल कल्याण कार्यक्रम के तहत शादीशुदा जोड़ा अपनी च्वाइस और बिना किसी मजबूरी के अपने मुताबिक परिवार नियोजन कर सकता है। केंद्र ने यह हलफनामा एक जनहित याचिका के जवाब में जमा किया है। भाजपा नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को याचिका दायक कर चुनौती दी थी।
इस याचिका में देश की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए दो बच्चे के आदर्श सहित कुछ और मांगों को खारिज कर दिया गया था। मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्य का विषय है और राज्य सरकारों को स्वास्थ्य क्षेत्र के सुधारों की प्रक्रिया का नेतृत्व करना चाहिए ताकि आम लोगों को स्वास्थ्य खतरों से बचाया जा सके।

Related posts

મોદી સરકાર ડેમેજ કન્ટ્રોલ મૂડમાં આવી : નવી નોકરીને પ્રાથમિકતા

aapnugujarat

आतंक-नक्सलियों से निपटने के लिए सरकार का प्लान : सुरक्षा एजेंसियां मिलकर मुकाबला करेंगी

aapnugujarat

અમિત શાહે મુંબઈમાં લાલબાગચા રાજાનાં દર્શન કર્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1