Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कश्मीर में कई स्थानों पर शून्य से नीचे तापमान

कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया । घाटी में पहलगाम सबसे सर्द स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि कोकेरनाग को छोड़कर कश्मीर के सभी मौसम केंद्रों ने कल रात का तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया है । शोपियां जिले में तापमान शून्य के नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में पिछले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो बृहस्पतिवार को शून्य के नीचे 1.4 ​डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग के अनुसार काजीगुंड में तापमान शून्य के नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य के नीचे 1.7 डिग्री जबकि कोकेरनाग में 0.4 ​डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । विभाग ने घाटी में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश अथवा हिमपात का अनुमान लगाया है ।

Related posts

કેરળમાં ચોમાસાની ધમાકેદાર એન્ટ્રી

editor

उद्धव महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री..!

aapnugujarat

યુપી : સરકારી બંગલાઓ ખાલી કરવા પૂર્વ મુખ્યમંત્રીઓને હુકમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1