Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका का चीन को नया झटका

अमेरिका ने चीन को नया झटका देते हुए झिंजियांग सरकारी संगठन से कपास के आयात पर रोक लगा दी है। होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बुधवार को यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। अमेरिका के डिपाटर्मेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने बुधवार को घोषणा की कि सभी अमेरिकी बंदरगाहों पर सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के कर्मचारी, झिंजियांग उत्पादन और निर्माण कोर द्वारा आने वाले कपास और कपास उत्पादों वाले जहाजों को रोक दे।”विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा कार्यालय ने श्रमिकों के उत्पीडन की जानकारी के आधार पर एक्सपीसीसी द्वारा बनाए गए कपास उत्पादों के आयात पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

Related posts

ट्रंप ने की पाक की तारीफ तो भारत को याद दिलाया इतिहास

aapnugujarat

ટ્રમ્પે પત્રકારોને ગણાવ્યા ‘દેશદ્રોહી’

aapnugujarat

Prez Donald Trump announced that suspended plans to impose tariffs on Mexico

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1