Aapnu Gujarat
રમતગમત

आखिरी वन-डे जीतकर भारत ने बचाई साख, सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम

भारत ने बुधवार को यहां मनुका ओवल मैदान पर खेले जा रही तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवरों में 197/5 रन बनाए हैं। एरॉन फिंच (75) रन बनाकर जडेजा की गेंद पर शिखर धवन को कैच दे बैठे। वहीं स्टीव स्मिथ शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल को आसान कैच दे बैठे। बता दे भारत ने कप्तान विराट कोहली के 63, हार्दिक पांड्या के नाबाद 92 और रवींद्र जडेजा की नाबाद 66 रनों की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 302 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम सात ओवरों में 93 रन जुटाए और भारत के लिए वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। कप्तान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 78 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे। पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने दो, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

Related posts

ચેન્નાઇને ફટકો : સુરેશ રૈના આગામી બે મેચમાં નહીંં રમે

aapnugujarat

ફિફા-૧૭ વર્લ્ડકપ મેચ છ સ્ટેડિયમોમાં રમાશે

aapnugujarat

भारतीय कप्तान मिताली राज ने बनाया नया रिकॉर्ड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1