Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत दौरे पर 4 टेस्ट और 5 टी-20 खेलेगी इंग्लैंड : गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर पांच के बजाए चार टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड को 2021 में भारत का दौरा करना है और पहले तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने थे। टेस्ट की संख्या घटा कर दो अतिरिक्त टी-20 मैच इस दौरे में शामिल कर दिए गए हैं। यह दौरा भारत में अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा।
गांगुली ने एक वचुर्अल इवेंट में कहा, “इंग्लैंड भारत दौरे पर चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। द्विपक्षीय सीरीज खेलना आठ-नौ टीमों के साथ खेलने से बेहतर है, जो मौजूदा स्थिति में काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी।”उन्होंने कहा, “कई लोग कोविड की दूसरी लहर के बारे में बात कर रहे हैं। हम भी देख रहे हैं कि मुंबई ओर दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए हमें सावधान रहना होगा और सुनश्ििचत करना होगा कि सब कुछ अच्छे से हो।”इंग्लैंड को पहले इसी साल सितंबर में भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन यह कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई।

Related posts

ऋषभ पंत की बैटिंग के फैन हुए वीवीएस लक्ष्मण

editor

कोहली और तमन्ना को केरल हाईकोर्ट का नोटिस

editor

भारत के लिए ओपनिंग अब भी पहेली

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1