Aapnu Gujarat
ટેકનોલોજી

भारत में एप्पल का रिकॉर्ड प्रदर्शन

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल इंडिया का राजस्व सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 64.7 अरब डॉलर रहा। कंपनी ने इस दौरान भारत समेत विभिन्न बाजारों में मजबूत प्रदर्शन किया। एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने परिणाम जारी करते हुए कहा, ‘भौगोलिक क्षेत्र के लिहाज से हमने अमेरिका, यूरोप और पूरे एशिया प्रशांत में सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। हमने भारत में भी सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। भारत में हमारे ऑनलाइन स्टोर की इस तिमाही में हुई शुरुआत को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।’
उल्लेखनीय है कि एप्पल ने सितंबर तिमाही में भारत में अपने पहले ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की थी। भारत में प्रीमियम श्रेणी में एप्पल की प्रतिस्पर्धा सैमसंग और वनप्लस जैसी कंपनियों के साथ है। कंपनी आक्रामक तरीके से भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। एप्पल ने विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन जैसे भागीदारों के साथ मिलकर हाल ही में भारत में आईफोन-11 को असेंबल करना शुरू किया है। शोध कंपनी कैनेलिस के अनुसार, भारत पर नये सिरे से ध्यान देने से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक दर से बढ़कर करीब आठ लाख इकाई रही।

Related posts

ઓગસ્ટમાં ૩૭.૪૪ મોબાઈલ ગ્રાહકો ઉમેરાયા

editor

जम्मू-कश्मीर-लेह को चीन का हिस्सा दिखाने पर केंद्र ने ट्विटर को दी चेतावनी

editor

આઇપીએલના મીડિયા રાઇટ્‌સ ખરીદવાની રેસમાં ગુગલ પણ સામેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1