Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सरकार ने हवाई यात्रियों को दी राहत

घरेलू मार्गों पर फ्लाइट टिकटों के किराए पर ऊपरी और निचली सीमा को 24 फरवरी तक जारी रहेगी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को बताया कि घरेलू उड़ानों पर हवाई किराए की ऊपरी और निचली सीमा 24 नवंबर के बाद तीन महीने तक और लागू रहेगी। मंत्रालय ने सबसे पहले 21 मई को सात बैंड के जरिए यह सीमा 24 अगस्त के तक के लिए लागू की थी। इसका वर्गीकरण यात्रा के समय के हिसाब से किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। पुरी ने कहा कि अनुसूचित घरेलू उड़ानें इस साल के अंत तक कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएंगी। उसके बाद उन्हें किराए की सीमा को हटाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।
पुरी ने कहा, ”हालांकि, अभी हम इसे तीन महीने के लिए बढ़ा रहे हैं लेकिन इस साल के अंत तक यदि हमें स्थिति में उल्लेखनीय सुधार दिखेगा और हम कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच रहे होंगे, ऐसे में यदि नागर विमानन मंत्रालय के मेरे सहयोगी चाहेंगे कि इसे पूरे तीन माह तक लागू नहीं किया जाए, तो निश्चित रूप में मुझे इसे हटाने में हिचकिचाहट नहीं होगी।” कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के बाद घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई को करीब दो माह के अंतराल के बाद फिर शुरू हुई थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 21 मई को टिकटों के लिए यात्रा के समय के आधार पर ऊपरी और निचली सीमा के साथ सात बैंड की घोषणा की थी।

Related posts

૧૨ વર્ષ સુધીની બાળકી પર રેપ માટે થશે ફાંસી, મધ્યપ્રદેશ કેબિનેટે લીધો નિર્ણય

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીએ થાણે – મુંબઈમાં બે મેટ્રો પ્રોજેક્ટ સહિત ૩૩૦૦૦ કરોડની યોજનાઓનો શિલાન્યાસ કર્યો

aapnugujarat

અમરનાથ ૧૨૦૮ શ્રદ્ધાળુની ટુકડી રવાના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1