Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

डोनाल्ड ट्रंप का दावा : बेटे बैरन ने मात्र 15 मिनट में दी कोरोना को मात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक रैली में दावा किया कि उनके बेटे बैरन ने मात्र 15 मिनट में ही कोरोना वायरस को मात दे दी थी। पेंसिलवेनिया के माटिन्सबर्ग में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से दावा करते हुए कहा, उनका बेटा 15 मिनट में ही कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस से मुक्त हो गया था। ट्रंप ने रैली में अपने बेटे की मजबूत प्रतिरोधी क्षमता के बारे में बताया। ट्रंप ने बताया, डॉक्टर ने बैरन के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी, लेकिन 15 मिनट बाद दोबारा उसकी तबीयत पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि बैरन का वायरस जा चुका है। ट्रंप ने कहा, यह हमारे लिए हैरानीभरी स्थिति थी। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर राज्य ट्रंप के इस फैसले का समर्थन नहीं कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप चुनावी रैली में अपने बेटे बैरन की रोग प्रतिरोधक क्षमता की बात इसलिए कर रहे हैं ताकि लोगों को संदेश दिया जा सके कि दोबारा स्कूल खोलने में कोई दिक्कत नहीं है। ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में हुई एक चुनावी रैली में कहा, उनके बेटे बैरन को कोरोना वायरस था, जो मात्र 15 मिनट में ही चला गया। ट्रंप ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, चलो अब स्कूल खोल देना चाहिए। इसके अलावा अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने कहा, अमेरिका में सात लाख 92 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित हैं। 22 अक्तूबर तक इस समूह की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक अमेरिका के कुल कोरोना मामलों के 11 प्रतिशत मामले सिर्फ बच्चों के हैं।

Related posts

इमरान पूरा नहीं कर पाएंगे कार्यकाल : बिलावल

aapnugujarat

ઇઝરાયેલે તેના સૈન્ય માટે એક જાસૂસ સેટેલાઇટ લોન્ચ કર્યો

editor

જાે બિડન ૧૬મીએ પુતિનને મળશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1