Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बिहार में पहले चरण का मतदान खत्म

कोरोना काल में हो रहे सबसे बड़े बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 16 जिलों की 71 सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर 6 बजे तक मतदान हुआ। इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिया। कोरोना के कारण इस चुनाव में काफी एहतियात बरती गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया गया। बिना मास्क के मतदान करने आए वोटर्स को वोट देने की इजाजत नहीं दी गई। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़ दें तो कुल मिलाकर पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुल 53.53 फीसदी वोटिंग हो गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में शाम 6 बजे तक कुल 53.53 फीसदी वोटिंग हुई। इस दौरान सबसे कम मतदान मुंगेर में 47.36 फीसदी हुआ। जबकि जमुई में सबसे अधिक 57.41 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, भागलपुर-54.20, बांका- 59.57, मुंगेर- 47.36, लखीसराय- 55.44, शेखपुरा- 55.96, पटना-52.51, भोजपुर-48.29, बक्सर- 54.07, कैमूर-56.20, रोहतास- 49.59, अरवल- 53.85, जहानाबाद-53.93, औरंगाबाद- 52.85, गया-57.05, नवादा-52.34 और जमुई में 57.41 फीसदी मतदान हुआ।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दूसरे चरण का मतदान 03 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 07 नवंबर को होगा। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे।

Related posts

ઝારખંડનાં હજારીબાગ રેલવે સ્ટેશન પર ટ્‌વીન બ્લાસ્ટ

aapnugujarat

खुद बेल पर बाहर राहुल गांधी क्या कहेंगे : निर्मला सीतारमन

aapnugujarat

फारूक अब्दुल्ला का धारा 370 पर बड़ा बयान, कहा- भारत में कश्मीर का विलय भी अस्थायी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1