Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

नाइजीरिया में हुए सड़क हादसे में 13 की मौत

नाइजीरिया के कदूना-कानो एक्सप्रेस सवार पर एक बस नियंत्रण खोने के बाद चार अन्य वाहनों से टकरा गई जिसमे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कडूना में संघीय सड़क सुरक्षा कोर के कमांडर हाफिज मोहम्मद ने कहा कि दुर्घटना में कई यात्रियों को भी चोट लगी है। उन्होंने कहा कि यह सड़क हादसा कानो से चलने वाली बस और चार अन्य वाहनों के बीच हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी सनी हारुना ने बताया कि बस ने नियंत्रण खो दिया था और चार अन्य गाड़ियों से टकरा गई जिसमे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। नाइजीरिया में लगभग हर रोज ख़राब सड़कों, तेज चलाने और अधिक यात्रियों के सवार के होने के कारण सड़क हादसे होते है जिसमे कई लोगों की जान चली जाती हैं।

Related posts

Soros and India

aapnugujarat

PM Modi arrivals in New York to address in UNGA’s summit on climate change

aapnugujarat

ईरान की चुनौती से निपटना शीर्ष प्राथमिकता : US रक्षा मंत्री

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1