Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दरभंगा में विपक्ष पर पीएम मोदी का तंज : नौकरी देने को पैसा कमाने का जरिया बनाया

बिहार विधानसभा के लिए आज राज्य के दूसरे चुनावी दौरे पर पीएम ने दरभंगा में राम मंदिर निर्माण को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, तारीख पर बार-बार सवाल पूछने वाले भी अब मजबूरी में तालियां बाजा रहे हैं। आज पहली रैली में मोदी ने कहा, ”बीते 15 सालों में बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है। मां सीता नैहर को प्रेम से निहार रही होंगी। आज उनकी नजर अयोध्या पर भी होगी”। पीएम ने कहा, ”सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो गया। वो सियासी लोग जो बार-बार हमसे तारीख पूछा करते थे, बहुत मजबूरी में अब वो भी तालियां बजा रहे हैं। मां सीता के क्षेत्र में आकर मैं यहां के लोगों को राममंदिर के निर्माण की बधाई दे रहा हूं। आप लोग उसके सच्चे हकदार हैं। बीजेपी और एनडीए की पहचान है जो कहते हैं वो निभाते हैं”। पीएम मोदी ने कहा, ”फसल हो, दूध हो, सब्जी हो, मछली हो कोशिश ये है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में जो बेहतरीन उत्पाद सदियों से होते हैं, उसके उद्योग लगाए जाएं। इसके लिए गांवों में भंडारण और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा के लिए एक लाख करोड़ का विशेष फंड बनाया गया है। निवेश बढ़े इसके लिए जरूरी कानूनी सुधार किए गए हैं। छोटे किसानों को बिचौलियों के चंगुल से बाहर निकाला जा रहा है”। पीएम ने कहा, ”बिहार के युवा उद्यमियों स्टार्टअप के लिए भी अनेक अवसर कृषि सुधार से बनाए जा रहे हैं। दरभंगा सहित मिथिलांचल के एक बड़े हिस्से में आप अगले चरण में मतदान करेंगे। बिहार के भविष्य आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण के लिए एनडीए का जीतना जरूरी है। बिहार के लोग ठान चुके हैं कि जंगलराज लाने वाली ताकतों को फिर परास्त करेंगे। बिहार के लोग लूटने वालों को फिर हराएंगे। बिहार के लोग ठान चुके हैं प्रतिभाशाली धरती के नौजवानों को धोखा देने वालों को फिर हराएंगे”। प्रधानमंत्री ने कहा, ”साथियों जिन लोगों की ट्रेनिंग समाज को बांटकर राज करने की, कमीशनखोरी की हो वो बिहार के हित में कभी सोच नहीं सकते। इनके ट्रैक रिकॉर्ड को याद रखिएगा। ये वो लोग हैं जिनके राज में अपराध इतना फला-फूला कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया। किसान कर्जमाफ़ी के पैसे में भी इन लोगों ने घोटाला किया। नौकरी देने के काम को भी ये लोग करोड़ों कमाने का जरिया मानते हैं। इनसे सावधान और सतर्क रहिए”।

Related posts

SPG बिल लोकसभा में पास

aapnugujarat

झारखंड में वज्रपात से छह की मौत

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદી બંગાળમાં ૨૦, આસામમાં ૬ ચૂંટણી રેલી કરશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1