Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बोर्डर से तुरंत सेना हटाए भारत, तभी होगी बात : चीन

सिक्किम बोर्डर पर भारत और चीन की सेना आमने सामने खड़ी हैं । इसके चलते हालात की समीक्षा करने आर्मी चीफ बिपिन रावत गुरुवार को सिक्किम पहुंचे । इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने भारत से अपनी सेना को तुरंत वापस बुलाने की मांग की हैं । कांग ने कहा कि हम भारत से अपनी सेना को तुरंत वापस बुलाने की मांग करते हैं । दोनों पक्षों के बीच समझौते और बातचीत के लिए यह पूर्व शर्त हैं । बता दें कि एक हफ्ते से पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम से सटे चीन के बोर्डर पर तनाव हैं । चीन ने भारतीय सैनिकों पर बोर्डर में घुसने और सड़क निर्माण का काम रोकने का आरोप लगाया हैं । चीनी सेना ने भारत के दो बंकरों को तोड़ दिया और कहा कि ये चीन की सीमा में बने हुए थे । बीजिंग से भी चीन सख्त संदेश दे रहा हैं और बोर्डर पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगातार लगा रहा हैं । पिछले दिनों सिक्किम सेक्टर के डोंगलांग में चीन की ओर से सड़क बनाने का भारतीय सैनिकों ने विरोध किया । इसके बाद चीनी सैनिकों ने सिक्किम सेक्टर में भारत को दो बंकरों को तोड़ दिया । चीन इसे अपनी सीमा में बता रहा हैं । भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना की कार्रवाई का विरोध किया । तब से अब तक दोनों देशों के हजारों सैनिक आमने सामने खड़े हैं ।दरअसल चीन बोर्डर पर भारत ने अपनी तैयारियां मजबूत की हैं । पुराने बंकरों की जगह नए बंकरों की इंडियन आर्मी के निर्माण कार्यो को चीन पचा नहीं पा रहा हैं और इसे उकसाऊ कार्रवाई बता रहा हैं । भारतीय बंकर हटाए जाने की घटना जून के पहसे सप्ताह में सिक्किम के डोका ला इलाके में हुई जिससे सिक्किम क्षेत्र में भारत -चीन सीमा पर तनाव पैदा हो गया । चीन भारत सीमा विवाद का इतिहास काफी लंबा हैं । दोनों देशों के बीच ३४८८ किलोमीटर लंबी सीमा हैं जो जम्मू -कश्मीर से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक हैं । इसमें २२० किलोमीटर का हिस्सा सिक्किम में पड़ता हैं । क्योंकि इस इलाके में बोर्डर लाइन पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, इसलिए कोई स्पष्ट आधार नहीं है सीमा का ।

Related posts

નવો કોરોના આવ્યો માર્કેટમાં

editor

Taliban Attack at police headquarters in Afghanistan, 12 died

aapnugujarat

अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत से नहीं रखेंगे कोई नाता : ट्रंप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1