Aapnu Gujarat
Uncategorized

जामनगर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छेड़ा अभियान

जामनगर पुलिस ने अपराधियों पर माफियाओं के खिलाफ एक जोरदार अभियान शुरु किया। कुख्यात डॉन जयेश पटेल के करीबियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है इनमें भाजपा नेता, बिल्डर पुलिस व अखबार जगत से जुड़े लोग भी शामिल हैं। जयेश मूल रूप से एक भू-माफिया के रूप में स्थापित हो चुका है उस पर जमीन कब्जा करने के 3 दर्जन से अधिक मामले, हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी जैसे मामले चल रहे हैं। वकील वीएन मानसता के साथ मिलकर 30 करोड़ से अधिक की जमीन पर कब्जा करने के मामले में करीब 1 साल पहले पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी भी की थी। पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र भद्रन ने यह ऑपरेशन शुरु किया है। गत दिनों ही पुलिस ने जयेश की गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जयेश पटेल गिरोह के दो और सदस्यों को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एवं जामनगर की फर्लो स्क्वॉड ने धर दबोचा था। दोनों ही आरोपियों को राजकोट-जामनगर मार्ग पर स्थित सरमरिया दादा के मंदिर के पीछे से पकड़ा गया था, पकड़े गए आरोपियों में अनवर उर्फ अणियो वाला और एजाज उर्फ एजाज मामा संधी शामिल थे।
पकड़े गए दोनों ही आरोपियों की पहले जयेश पटेल से दुश्मनी थी। इन दोनों आरोपियों को जयेश पटेल पर फायरिंग करने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा उसके भाई धर्मेश पर भी हमला करने और संजय डोबरिया को जान से मारने के मामले में यह दोनों फरार थे। इसके बाद ये दोनों आरोपी भी जयेश पटेल के लिए ही काम करने लगे और उसके गिरोह में शामिल हो गए। अनवर पर राजकोट और जामनगर के अलग अलग थाने में 15 मामले दर्ज हैं। जबकि एजाज उर्फ मामला पर आठ मामले दर्ज हैं। राज्यसभा सदस्य सांसद परिमल नथवाणी ने बीते माह जामनगर के नए पुलिस अधीक्षक दीपेन भद्रन की खूब प्रशंसा की थी‌, उसका कारण अब समझ में आने लगा है। दरअसल जामनगर में अपराध वह माफिया गिरी के लिए कुख्यात बन चुके जयेश पटेल गैंग से आम आदमी बहुत परेशान हो गया था। नथवाणी, दीपेन की नियुक्ति के बाद यही चाहते थे की पुलिस अधिकारी अपराधी व माफिया लोगों के खिलाफ सख्ती बरतें। जामनगर पुलिस धीरे-धीरे जयेश पटेल के अपराध के साम्राज्य को खत्म कर रही है। जयेश ने बीते कुछ सालों में जामनगर के हर क्षेत्र में अपनी घुसपैठ कर अपने आपराधिक कारनामों को छिपाने का प्रयास भी किया लेकिन अब पुलिस एक-एक करके उसके गुर्गों को दबोच रही है और उसके अपराध के नेटवर्क को भी खत्म कर रही है।

Related posts

ધોરાજીમાં સાત કેસ પોઝિટિવ સિવિલમાં ૭૦ બેડ આપવા માંગ

editor

राफेल डिल : मोदी सरकार ने १२,६०० करोड़ बचाए : युपीए के आरोप का सरकार ने जवाब दिया

aapnugujarat

સોમનાથમાં શનિવાર અને રવિવારે ગૌ સેવા સંવર્ધન તથા ગૌવંશ તંદુરસ્તી હરિફાઈનું આયોજન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1