Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान में 2 अलग-अलग आतंकी हमलों में 20 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के पश्चिमी हिस्से में दो अलग-अलग आतंकवादी हमलों में 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहला हमला पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर जिले में हुआ जबकि दूसरा हमला खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले में हुआ। उत्तरी वज़ीरिस्तान के रजमाक क्षेत्र में आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें एक अधिकारी समेत छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। जबकि बलूचिस्तान के ओरमारा शहर में आतंकवादियों ने तेल एवं गैस विकास कंपनी लिमिटेड के एक काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 14 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन हमलों की निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। ग्वादर में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने बलूचिस्तान-हब-कराची तटीय राजमार्ग पर ओरमारा के निकट पहाड़ों से काफिले पर हमला किया। सेना ने बताया कि इस हमले को साजिश रचकर अंजाम दिया गया है और आतंकवादियों को पहले से ही काफिले के कराची जाने की जानकारी दी। वे काफिले की प्रतीक्षा कर रहे थे। एफसी के अन्य कर्मी काफिले को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में सफल रहे। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की मुख्य विकास परियोजनाओं में ग्वादर बंदगार अहम है और सरकारी संस्थानों के अधिकारी तथा विदेश कर्मचारी यहां भारी सुरक्षा के बीच काम करते हैं। किसी भी प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन, आतंकवादी संगठन या किसी अन्य समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related posts

अफगानिस्तान के बागलान में विस्फोट, 5 पुलिस की मौत, 2 घायल

aapnugujarat

इमरान यह भी कह सकते हैं कि धरती सूर्य की परिक्रमा नहीं करती : अशरफ गनी

aapnugujarat

Wouldn’t withdraw from S-400 missile deal made with Russia: Turkish prez Erdogan

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1