Aapnu Gujarat
રમતગમત

शोएब मलिक ने रचा इतिहास, टी-20 में पूरे किए 10,000 रन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वह इस इस फॉर्मेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। मलिक ने पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू टूर्नामेंट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। शोएब की इस उपलब्धि से उनकी पत्नी सानिया मिर्जा बेहद ही खुश हैं। टी-20 में 10,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले शोएब मलिक दुनिया के तीसरे और एशिया के पहले बल्लेबाज हैं। इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर लिखा- धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास। बहुत गर्व है हमें शोएब मलिक। आईसीसी ने भी शोएब का मैच के दौरान का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी। शोएब ने पाकिस्तान की नेशनल टी-20 लीग में शनिवार को 44 गेंद पर 74 रन की पारी खेली और टी-20 में 10 हजार रन पूरा किया। इस मैच से पहले उनके खाते में 9953 टी-20 रन थे। 47 रन बनाने के साथ ही मलिक 10 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए। क्रिस गेल और किरेन पोलार्ड के बाद यह कमाल करने वाले मलिक तीसरे बल्लेबाज हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से दुनिया भर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के मशहूर कैरैबियन ओपनर क्रिस गेल रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। गेल ने अब तक टी-20 में 13296 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज किरेन पोलार्ड ने 10370 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम कुल 9033 रन हैं, जबकि रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 क्रिकेट में कुल 8853 रन बनाए हैं। शोएब मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाए हैं। वहीं, 287 वनडे में 7534 रन उनके बल्ले से निकले हैं। 116 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 31.13 की औसत से 2335 रन बनाए हैं।

Related posts

FIR against Ex cricketer Manoj Prabhakar and family in Delhi

aapnugujarat

बजरंग पुनिया को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड

aapnugujarat

અફઘાનિસ્તાનું ટી૨૦ વિશ્વકપમાં ભાગ લેવું એ બહુ મોટી વાત : રાશિદ ખાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1