Aapnu Gujarat
રમતગમત

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग : मंधाना चौथे पर खिसकी

भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर खिसक गई हैं जबकि पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपना 10वां स्थान कायम रखा है। पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग हैं। लेनिंग ने हाल ही में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। आस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी। 28 साल की लेनिंग ने सीरीज में दो मैच खेले थे और 163 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी। यह पांचवीं बार है कि लेनिंग ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है। इससे पहले वो अक्टूबर-2018 में पहले नंबर पर आई थीं। नवंबर-2014 में पहली बार रैंकिंग में पहले नंबर पर आई थीं और तब से वो कुल 902 दिन इस नंबर पर रही हैं। भारत की झूलन गोस्वामी गेंदबाजी में पांचवें स्थान पर कायम हैं। शीर्ष-10 में भारत की तीन और गेंदबाज हैं। पूनम यादव छठे और शिखा पांडे सातवें स्थान पर हैं। ये दोनों एक-एक स्थान आगे बढ़ी हैं जबकि दीप्ती शर्मा 10वें स्थान पर ही कायम हैं। ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ती, शिखा ने अपना चौथा और पांचवां स्थान कायम रखा है। टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे पर हैं। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है।

Related posts

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप : मैरीकॉम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

aapnugujarat

નિવૃત થતાં પહેલાં આગામી જનરેશનને તૈયાર કરવા માંગુ છું : શમી

editor

આઈપીએલ : આજે બેંગ્લોર-ચૈન્નઈ વચ્ચે રોચક જંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1