Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

लाहौर रेप पर बोले पीएम इमरान- बलात्कारियों को या तो चौराहे पर लटका दें या नपुंसक बनाएं

पाकिस्तान स्थित लाहौर में एक नेशनल हाईवे के पास बीते बुधवार को फ्रांसिसी-पाकिस्तानी महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह बलात्कारियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी देने या रासायनिक तरीके से नपुंसक बनाने क पश्र में हैं। पीएम खान ने पाकिस्तान के एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा ‘जिस तरह से फर्स्ट डिग्री, सेकंड डिग्री, थर्ड डिग्री मर्डर है, इसी तरह (रेप) की भी ग्रेडिंग हो। जब फर्स्ट डिग्री [रेप] हो, तो दोषियों को रासायनिक तौर से नपुंसक बना दें। उनका ऑपरेशन करें ताकि वह आगे से ऐसा ना कर पाएं।’ इसी घटना से जुड़े एक अन्य सवाल पर खान ने कहा, ‘उन्हें (बलात्कारियों को) ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल साबित होगी। मेरे विचार से, उन्हें चौक पर लटका देना चाहिए।’ पाक प्रधानमंत्री का बयान ऐसे वक्त आया है जब मामले में वांछित एक संदिग्ध को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने महिला के तीन बच्चों के सामने वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा था। पाक में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने सोमवार को एक ट्वीट में आरोपी की पहचान 23 वर्षीय शफकत अली के रूप में की और कहा कि मौके से एकत्रित किए गए नमूनों से आरोपी के डीएनए का मिलान हो गया है। रविवार को दो आरोपियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उनमें से एक निशानदेही पर शफकत को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि लाहौर-सियालकोट मार्ग पर गुज्जरपुरा इलाके के पास बुधवार को कार खराब होने के बाद एक महिला पर उसके तीन बच्चों के सामने हमला किया गया और उसका उत्पीड़न किया गया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दो लुटेरों ने उससे उसके बच्चों के सामने बंदूक के बल पर बलात्कार किया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उससे बलात्कार उस समय किया गया जब वह नेशनल हाईवे पर अपनी कार खराब होने के बाद मदद के लिए इंतजार कर रही थी। इस घटना को लेकर लोगों ने काफी आक्रोश जताया। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किये गए और प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान सरकार से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

Related posts

સ્વિઝરલેન્ડમાં જાહેર સ્થળોએ બુરખા અથવા માસ્ક પહેરવા પર પ્રતિબંધ..!

editor

US top Senator John Cornyn said- India is the most important friend and partner of America

aapnugujarat

ન્યૂઝીલેન્ડમાં આતંકી હુમલો : ૩૦નાં મોત, બાંગ્લાદેશનાં ક્રિકેટરોનો આબાદ બચાવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1