Aapnu Gujarat
Uncategorized

महाराष्ट्र में भूकंप के झटके

महाराष्ट्र के नासिक और पालघर में बुधवार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गयी है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के नासिक से 93 किलोमीटर पश्चिम में था। गौरतलब है कि मंगलवार को भी नासिक में दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। बार-बार धरती के कंपन से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। नासिक में मंगलवार सुबह आधे घंटे के समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। पहला झटका मंगलवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर आया था जबकि दूसरा झटका 10 बजकर 15 मिनट पर महसूस किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) से मिली जानकारी के अनुसार रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.8 जबकि दूसरे झटके की तीव्रता 2.5 दर्ज हुई थी।
बीते सुबह भी 8 बजे मुंबई से 102 किलोमीटर उत्तर में भूकंप का कंपन महसूस किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 3.5 बतायी गयी थी। लगातार महसूस किये जा रहे भूकंप के झटकों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं चार दिन पहले भी रात के समय नासिक में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे तो उसके अगले दिन सुबह भी मुंबई में भी भूकंप के हल्‍के झटके महसूस हुए थे। गौरतलब है कि बीते छह माह से देश के अलग अलग हिस्‍सों में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किये जा रहे हैं हालांकि इनसे किसी प्रकार के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है। मंगलवार को नासिक के अलावा कारगिल और अंडमान निकोबार द्वीप पर भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। कारगिल में आये भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.4 मापी गयी थी। इसका केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 435 किमी की दूरी पर बताया गया था ये भूकंप सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर आया था। वहीं अंडमान और निकोबार में तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। ये भूकंप पोर्टब्लेयर में 20 किमी की गहराई पर आया था।

Related posts

मोरबी : हार्दिक पटेल ने किशोर चिखलिया को भेजा नोटिस

editor

વેરાવળમાં CAAના સમર્થનમાં રેલી યોજાઈ

aapnugujarat

તલાટીમાં નોકરી અપાવવાનું કહી ૩૦ લાખની છેતરપિંડી : રાજકોટના બે અને ધ્રાંગધ્રાનો એક યુવક ઠગાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1