Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

कर्नाटक में 1 अक्टूबर से खुलेंगे कॉलेज

देशभर में नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने कॉलेजों को खोलने की घोषणा कर दी है। बुधवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ अश्वथ नारायण सीएन ने ऐलान किया कि राज्य में आगामी 1 अक्टूबर से सभी कॉलेज दोबारा से शुरू होंगे। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा, इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लास के जरिए होगी, लेकिन ऑफलाइन क्लास अक्टूबर महीने में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, राज्य सरकार का शिक्षा विभाग केंद्र सरकार से ऑफ़लाइन कक्षाओं के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार द्वारा अक्टूबर में कैसे ऑफलाइन क्लासेस का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही कोरोना काल में बच्चों और अध्यापकों की सुरक्षा कैसे की जाए इसकी भी प्लानिंग की जा रही है। एक तरफ राज्य सरकार कॉलेज खोलने की प्लानिंग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने लगातार अपनी जांच क्षमता बढ़ाई है, प्रयोगशालाएं दो से बढ़कर आज 108 हो गई हैं। पिछले पांच दिनों में 3,23,753 नमूनों की जांच की गई, प्रतिदिन 50,000 से अधिक जांच की गई हैं। कल हमने 25 लाख नमूनों की जांच का आंकड़ा पार कर दिया, अभी तक कुल 25,13,555 नमूनों की जांच की गई है। मंत्री ने हाल ही में कहा था कि सरकार की योजना प्रतिदिन 75,000 नमूनों की जांच करने की है। कनार्टक में 25 अगस्त शाम तक कोविड-19 के 2.91 लाख मामले सामने आए थे। इनमें से 2,04,439 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,958 लोगों की मौत हो गई है।

Related posts

કેવી રીતે બનશે બોર્ડનું પરિણામ, ૧૨ સભ્યોની કમિટિ તૈયાર કરશે ફોર્મ્યુલા

editor

એસ.વી.આઈ.ટી. વાસદ ખાતે પ્રજાસત્તાક પર્વની ઉજવણી કરાઈ

aapnugujarat

એફ.ડી.પ્રાથમિક શાળા સેનેટાઈઝ કરાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1