Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब के तरनतारन जिले में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे पांच घुसपैठियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से भिखीविंड सब-डिविजन के दल गांव के पास ये घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। बताया जा रहा है कि बीएसएफ की 103 बटालियन ने पंजाब के तरनतारन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ ने पांच मृतकों में से एक शव के पास एक एके-सीरीज़ की राइफल भी बरामद की है। एक बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 4:45 बजे के आसपास हुई। इस बाद पूरे इलाके में गहन तलाशी अभियान चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के करीब खेत से बरामद कर लिए गए हैं।

Related posts

Rajnath Singh will meet French Prez Macron and fly in Rafale after performing ‘Shastra Puja’

aapnugujarat

Shiv Sena-NCP-Congress govt to complete 5 year term : Sharad Pawar

aapnugujarat

વિપક્ષને ફટકો : વીવીપેટ ગણતરી પ્રક્રિયા બદલવાનો પંચનો ઇનકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1