Aapnu Gujarat
રમતગમત

IPL 2020 : CSK के पास हैं 11 कप्तान : रैना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है कि उनकी पूरी ही टीम अच्छे लीडर्स से भरी हुई है। सुरेश रैना ने शनिवार (15 अगस्त) की शाम महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ देर बाद अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान कर दिया। धोनी और रैना दोनों इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आईपीएल में खेलते रहेंगे। रैना ने कहा कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की सफलता का राज यही है कि उनकी टीम में लीडर्स हैं। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफल टीमों में से एक हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल के पहले सीजन 2008 से लेकर अबतक यह टीम हर बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। 2016 और 2017 में सीएसके बैन रही थी। इसके अलावा बाकी के 10 सीजन में यह टीम रिकॉर्ड आठ बार फाइनल तक पहुंची है। आईपीएल 2020 इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले सीएसके के कुछ खिलाड़ी चेन्नई में कैंप में शामिल हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस कैंप में धोनी और रैना के साथ अंबाती रायडू, पीयूष चावला, दीपक चाहर, केदार जाधव, कर्ण शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं और नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। सीएसके के बारे में बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि टीम के पास कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 11 कप्तान हैं। धोनी इन सब में टॉप पर हैं, जो सभी को गाइड करते हैं।
सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में कहा, ”हमारी टीम में हर कोई कप्तान है। ड्वेन ब्रावो, फैफ डुप्लेसी, अश्विन और महेंद्र सिंह धोनी सभी टीम में हैं, जो कप्तान रह चुके हैं। फिर मैं हूं, मैंने भारत और आईपीएल दोनों में कप्तानी की है। मुझे लगता है कि हमारे पास 11 कप्तान हैं, लेकिन राजा टॉप पर बैठा है, जो स्टंप्स के पीछे से सबका मार्गदर्शन करता है।” उन्होंने कहा, ”इसलिए इस फ्रैंचाइजी के आसपास रहना शानदार अनुभव है। और उस पर हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फैफ डुप्लेसी हैं, स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जो न्यूजीलैंड के सबसे अच्छे कप्तान रहे हैं। माइकल हस्सी हैं, मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपना दबदबा कायम किया है। ये लोग युवा खिलाड़ियों से काफी बातचीत करते हैं।”

Related posts

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे वार्नर, कमिंस

editor

T20 win in India provided team with belief and confidence that they could win ongoing World Cup : Pat Cummins

aapnugujarat

એબી ડીવિલિયર્સે આંતરરાષ્ટ્રીય ક્રિકેટને અલવિદા કર્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1