Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सुशांत केस में सोई बिहार सरकार को हमने जगाया : तेजस्वी

सुप्रीम कोर्ट (एससी) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की मंजूरी देने पर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जांच की मांग की थी और उसी का परिणाम था कि, 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था। आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा।’ बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के आदेश दिए और मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी साक्ष्य सीबीआई को सौंपने को कहा है।
न्यायाधीश हृषिकेश रॉय ने कहा कि, सीबीआई न सिर्फ पटना में दर्ज एफआईआर की जांच करेगी, बल्कि मामले से जुड़े सभी अन्य एफआईआर की जांच करने के लिए सक्षम होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिह राजपूत की मौत के संबंध में सिर्फ एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है, इसके अलावा उनके पास जांच की सीमित शक्तियां हैं, जबकि बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किया गया मामला एक पूर्ण प्राथमिकी है, जिसे पहले ही सीबीआई को भेजा जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनिश्चित किया कि सुशांत की मौत के पीछे के रहस्य की जांच के लिए सीबीआई जांच के अलावा, कोई रास्ता नहीं था और किसी भी अन्य राज्य की पुलिस इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश रिया चक्रवर्ती की उस याचिका पर आया है, जिसमें उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई स्थानांतरित करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि, मामले की जांच का आदेश कोर्ट द्वारा आदेशित है और महाराष्ट्र सरकार को इसका पालन करने के साथ ही इसमें सहायता करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, यदि आवश्यक हो तो सीबीआई ताजा मामला दर्ज करने के लिए भी स्वतंत्र है।

Related posts

‘કુલી નંબર વન’ની રિમેકમાં આલિયા-વરુણની જોડી હશે

aapnugujarat

मैं कल्पना चावला की भूमिका निभाना चाहती हूं : वाणी कपूर

editor

કમાણીમાં ગોલમાલ બની ગઈ માલામાલ, બ્લોક બસ્ટર હિટ ફિલ્મોમાં થયો સમાવેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1