Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

नेटमेड्स में रिलायंस ने खरीदा 60% हिस्सा

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (रील) की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल ने चेन्नई स्थित विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहायक ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स की बड़ी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी लगभग 620 करोड़ रुपए में खरीदी है। आपको बता दें कि नेटमेड्स ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों को फार्मासिस्टों से जोड़ती है। साथ ही, ये ग्राहकों को दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी भी करती है। रिलायंस रिटेल ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 फीसदी होल्डिंग के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनी ट्रेसरा हेल्थ, नेटमेड्स मार्केट प्लेस और डाढा फार्मा की 100 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी ऑनरशिप खरीद ली है। विटालिक सौदे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रिलायंस की खुदरा कारोबार निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘यह सौदा हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिसमें हमने देश में प्रत्येक व्यक्ति तक डिजिटल पहुंच की बात कही है। नेटमेड्स के साथ आने से रिलायंस रिटेल अच्छी गुणवत्ता और किफायती हेल्थकेयर उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध करा पाने में और मजबूत होगी। नेटमेड्स ने जिस तरह बहुत कम समय में देशभर में डिजिटल फ्रेंचाइजी का विस्तार किया, उसने हमें प्रभावित किया हैं। इस साझेदारी के जरिए हम रोजमरर की जरूरतों की वस्तुओं के ग्राहकों का दायरा और व्यापक तथा विशाल बनाने में सक्षम होंगे।
नेटमेड्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दाधा का कहना है कि रिलायंस के डिजिटल, रिटेल और टेक प्लेटफॉर्म की संयुक्त ताकत के साथ, हम और भी अधिक उपभोक्ताओं के बीच अपने चैनल को मजबूत करने में सक्षम हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस करार के बाद हम अपनी सेवा को और बेहतर बनाएंगे। नेटमेड्स एक ई-फार्मा पोर्टल है जिसके द्वारा प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं और अन्य हेल्थ उत्पादों की बिक्री की जाती है। इसकी सेवाएं देश के करीब 20,000 स्थानों में उपलब्ध हैं। इसकी प्रमोटर चेन्नई आधारित कंपनी दाधा फरमा है।

Related posts

સેંસેક્સ ૩૭૮ પોઇન્ટ ગગડીને બંધ

aapnugujarat

યોગી સરકાર રોકાણકારોને આકર્ષવામાં નિષ્ફળ

aapnugujarat

ઈડીએ ૩૮૫૦૦ કરોડ રૂપિયાની સંપિત્ત જપ્ત કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1