Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख के करीब

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में पहली बार 66 हजार से अधिक नए मामले सामने आए वहीं सर्वाधिक 56,383 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक 66,999 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या 23,96,638 हो गई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 56,383 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी 16,95,982 लाख पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 942 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 47,033 पर पहुंच गई है।
इस दौरान देश में सक्रिय मामले 9,674 बढ़कर 6,53,622 हो गए हैं। देश में अब सक्रिय मामले 27.27 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 70.77 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.96 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1040 घटकर 1,47,820 हो गए तथा 344 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,650 हो गया।
इस दौरान 13,408 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 381843 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या 2828 बढ़ने से सक्रिय मामले 90,425 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2296 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6676 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,61,425 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

Related posts

પંજાબમાં હુક્કાબાર પર પ્રતિબંધ મુકાયો

aapnugujarat

एससी-एसटी मतदाताओं में बीजेपी ने बढ़ाया जनाधार

aapnugujarat

गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के प्रमुख शामिल होंगे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1