Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मनरेगा के साथ NYAY योजना भी लागू हो, क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझेगी? – राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। इस बार राहुल गांधी ने बेरोजगारी दूर करने के लिए मनरेगा जैसी योजना और गरीबों के लिए न्याय योजना लागू करने की बात कही है। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर सूट-बूट-लूट की सरकार होने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- ‘शहर में बेरोज़गारी की मार से पीड़ितों के लिए मनरेगा जैसी योजना और देशभर के ग़रीब वर्ग के लिए NYAY लागू करना आवश्यक है। ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होगा। क्या सूट-बूट-लूट की सरकार ग़रीबों का दर्द समझ पाएगी?’
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस ने न्यूनतम आय योजना (न्याय) का वादा किया था, कहा था कि सत्ता में आने पर वह पांच करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72-72 हजार रुपये देगी।

Related posts

અફસ્પાની જોગવાઈ હળવી કરવા માટે વિચારણા

aapnugujarat

ટીકટોક મોબાઈલ એપ પર પ્રતિબંધ મૂકવો કે નહીં? સુપ્રીમ કોર્ટ ૧૫ એપ્રિલે નક્કી કરશે

aapnugujarat

દિલ્હીમાં દારૂની હોમ ડિલિવરી થઇ શકશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1