Aapnu Gujarat
મનોરંજન

रिया के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने सुप्रीम में काउंटर एफिडेविट दाखिल की

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एक काउंटर एफिडेविट फाइल किया, जिसमें कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती की ओर से जो अर्जी दी गई है, जिसमें पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की बात कही गई है, उसे खारिज कर दिया जाना चाहिये क्यूंकि अब सीबीआई खुद इस केस की जांच कर रही है। इससे पहले बिहार सरकार ने शुक्रवार को सर्वोच्च अदालत में कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका गलत सोच के साथ और समय पूर्व दाखिल की गई है। यह विचार योग्य नहीं है, इसे खारिज किया जाना चाहिए। मुंबई के बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटके मिले थे। सुंशात के पिता कृष्ण किशोर सिंह प्राथमिकी पर बिहार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के निर्देशकों आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट और संजय लीला भंसाली समेत 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। रिया की याचिका के जवाब में बिहार सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि मामले की संवदेनशीलता, दो राज्यों का मामला होने और कई आरोपियों की मुंबई में मौजूदगी को देखते हुए इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की गई।

Related posts

‘राधे’ की शूटिंग शुरू

editor

कंगना से शर्त के साथ माफी मांगने को तैयार संजय राउत

editor

श्रद्धा बनीं शाकाहारी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1