Aapnu Gujarat
મનોરંજન

श्रद्धा बनीं शाकाहारी

श्रद्धा कपूर को शाकाहारी बने एक साल से अधिक समय हो चुका है। इस दौरान उनमें आए ढेर सारे बदलावों को लेकर उन्होंने एक पोस्ट साझा की है। प्रकृति मां के संरक्षण को लेकर भी उन्होंने आवाज उठाई है। इस वल्र्ड नेचर कंजर्वेशन डे पर श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें उन्होंने कई ऐसी चीजें दिखाई हैं, जिनका इस्तेमाल करके वह प्रकृति के बचाव में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “धरती और प्रकृति मां के संरक्षण के लिए काम करने को लेकर मुझमें कई बदलाव आए हैं। प्लास्टिक के बजाए बांस से बना टूथब्रश इस्तेमाल करना, शॉवर के बजाए बाल्टी में पानी लेकर नहाना, ताकि पानी की बचत हो, प्लास्टिक की बोतलों के बजाए तांबे की बोतल या यूजेबल बोतलें उपयोग करना। इसके अलावा आवारा जानवरों की देखभाल करना। जानवरों से दोस्ती के चलते पिछले साल 21 जुलाई से शाकाहारी बन चुकी हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी धरती और जानवरों से प्यार के लिए इस यात्रा को जारी रख पाऊंगी।”जाहिर है कि अभिनेत्री के ये कार्य कई लोगों के लिए प्रेरणास्पद हो सकते हैं।

Related posts

મોહનિષ બહેલની પુત્રી પ્રનુતનની એન્ટ્રી થશે

aapnugujarat

Brad Pitने नस्लभेदी न्याय के लिए 10 लाख डॉलर दान किए

editor

Veteran Telugu actress Vijayashanti making comeback with Mahesh Babu’s ‘Sarileru Neekevvaru’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1